आज भी प्रासंगिक है बाबा रामदेव का जीवन चरित्र एवं उनके उपदेश – गोयनका
कोलकाता, 12 सितम्बर। रामसा पीर मंडल की ओर से समता, सहिष्णुता, प्रेम और सद्भाव की प्रेरणा दने वाले बाबा रामदेव का दशमी महोत्सव शुक्रवार को बालीगंज पार्क स्थित राजेश गणपति बैंक्वैट में धूमधाम से मनाया जाएगा।
मंडल के अध्यक्ष प्रह्लादराय गोयनका ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत सुबह आठ बजे पूजा अर्चना और आरती के साथ होगी। साढ़े दस बजे से बाबा रामदेव का जुम्मा गाया जाएगा। दोपहर 1.15 पर बाबा के पगलियों का अभिेषेक किया जाएगा। शाम पांच बजे बाबा की बारात निकलेगी और शाम बजे भजन संध्या की शुरूआत होगी। रात साढ़े नौ बजे 108 थाल से बाबा की महा आरती की जाएगी।
कथा वाचक लक्ष्मीकांत व्यास मुन्ना जी बाबारामदेव का जुम्मा गाएंगे। शाम 6 बजे से कौशल्या रामावत एवं पूजा रामावत बाबा के भजन सुनाएंगी।
रामसा पीर मंडल के अध्यक्ष प्रह्लादराय गोयनका ने कहा कि प्रेम और सद्भाव के प्रतीक बाबा रामदेव का जीवन चरित्र और उनके उपदेश आज के दौर में बहुत प्रासंगिक है। बाबा रामदेव समाज से ऊंचनीच, छुआछूत और सामाजिक एवं साम्प्रदायिक भेदभाव मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे। वे हमेशा दिव्यांगों की और कुष्ठ रोग जैसी लाइलाज बीमारियों से पीडि़त लोगों की सेवा करते थे।
गोयनका ने कहा कि बाबा रामदेव के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर समाज में समता और सद्भाव बनाए रखने के प्रयास करना, निर्धनों और पीडि़तों की मदद करना बाबा रामदेव की असली भक्ति है।