गूंजे बाबा के जय कारे , उमड़ा श्रद्धा और संस्कृति का सैलाब
ओंकार समाचार
कोलकाता, 13 सितम्बर। रामसा पीर मंडल की ओर से सेवा सद्भाव एवं सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले लोकदेवता बाबा रामदेव जी का दशमी महोत्सव कोलकाता के बालीगंज पार्क स्थित राजेश गणपति बैंक्वेट में धूमधाम से मनाया गया। मेला स्थल पर पूरे दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। बाबा के जयकारे लगते रहे।
श्रद्धा आस्था और राजस्थानी संस्कृति सें सराबोर इस मेले की शुरुआत रामसापीर मंडल की ओर से वर्ष 2011 में की गई थी। यह दक्षिण कोलकाता में आयोजित होने वाला पहला मेला है। मंडल की ओर से लगातार 14 वें वर्ष यह मेला आयोजित किया गया है।
महोत्सव की शुरुआत सुबह आठ बजे बाबा की पूजा और आरती के साथ आरम्भ हुई। आरती में प्रह्लाद रॉय गोयनका, रामप्रताप अग्रवाल,अरुण मोहता, जुगल राठी, प्रकाश डागा, गोपाल छापरिया, गौतम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, कन्हैयालाल, सुनील अजितसरियामें सहित बड़ी संख्याा में भक्तजन सम्मिलित हुए लेक टाउन से ध्वजा लेकर आए श्रद्धालुओं का दल भी आरती में शामिल रहा।
पूजा और आरती के पश्चात कथा वाचक लक्ष्मीकांत व्यास मुन्ना जी ने बाबारामदेव के जीवन चरित्र और उनके चमत्कारों की गाथा “जुम्मा” गा कर सुनाया।
दोपहर 1.15 बजे बाबा के पगलियों का अभिेषेक किया गया। शाम को बाबा की बारात निकाली गई। शाम के समय कौशल्या रामावत और पूजा रामावत ने भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। रात को 108 थाल से बाबा की भव्य महा आरती की गई।