लोहरदगा, 26 सितंबर । लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र में गजराज का तांडव थमनें का नाम नहीं ले रहा है। गुरूवार शाम को खेतों की तरफ गए अधेड किसान की हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला।
हाथियों के तांडव के आगे वन विभाग नतमस्तक हो गया है। एक सप्ताह में हाथियों के झुंड ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला। इससे ग्रामीणों में दहशत है। बताया जाता है कि कैरो थाना क्षेत्र के कैरो गांव निवासी 50 वर्षीय पंचम उरांव जोंजरो नामनगर पतरा की तरफ़ गया हुआ था। इसी बीच पतरा में मौजूद हाथियों के चंगुल में फंस गया। हाथियों के झुंड ने अधेड़ पंचम उरांव को कुचल कर मार डाला।
घटना की जानकारी शुक्रवार दोपहर बाद ग्रामीणों को मिली इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे । कुड़ू थाना को सूचना दी। कुड़ू थाना के अविनाश सिंह तथा पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। हाथियों के झुंड की ओर से अधेड़ किसान को कुचल कर मार डालने की घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग को लेकर गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। वन विभाग मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।
