राज्यभर में निकाली गईं शोभायात्राएं, सियासी सरगर्मी भी तेज

कोलकाता, 06 अप्रैल । इस वर्ष पूरे पश्चिम बंगाल में रामनवमी का पर्व बहुत धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कोलकाता से लेकर गांवों तक मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना हुई और विभिन्न स्थानों पर विशाल शोभायात्राओं का आयोजन किया गया। धार्मिक उत्साह के बीच राज्य में अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों की आहट ने रामनवमी आयोजनों को राजनीतिक रंग भी दे दिया। तृणमूल विधायक गौतम चौधरी के विश्व हिंदू परिषद की रैली में शामिल होने पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

कोलकाता, हावड़ा, हुगली, मालदा, बीरभूम, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार समेत कई जिलों में सड़कों पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी। कहीं से भी किसी बड़े अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।

हावड़ा में तृणमूल विधायक विश्व हिंदू परिषद की रैली में हुए शामिल-

हावड़ा जिले के सलकिया इलाके में विश्व हिंदू परिषद ने भव्य शोभायात्रा निकाली। नंदीबागान से रामसीता मंदिर तक निकाली गई इस यात्रा में हावड़ा उत्तर के तृणमूल विधायक गौतम चौधरी ने भी हिस्सा लिया। विधायक चौधरी ने मुर्गीहाटा तक पदयात्रा करते हुए रामभक्तों के साथ कदमताल किया।

तृणमूल विधायक के विश्व हिंदू परिषद की रैली में शामिल होने पर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। हालांकि विधायक गौतम चौधरी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह मेरे मुहल्ले की रैली थी। हर वर्ष जब भी इलाके में कोई धार्मिक आयोजन होता है, मैं उसमें शामिल होता हूं। इस बार विश्व हिंदू परिषद ने आमंत्रित किया था, इसलिए भाग लिया। इसमें किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए।

रामनवमी आयोजनों को लेकर उठे सवालों पर तृणमूल कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि ‘धर्म सबका निजी विषय है, लेकिन त्योहार सबके लिए हैं’। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार सार्वजनिक मंच से कह चुकी हैं कि “धर्म जिसके-जिसके, पर त्योहार सबके”। पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि राम का सम्मान बंगाल की परंपरा का हिस्सा है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम भारतीय जनता पार्टी के विकृत हिंदुत्व का समर्थन करते हैं।

हावड़ा में आयोजित शोभायात्रा में भाजपा नेता सजल घोष भी शामिल हुए। बंगाल के विभिन्न जिलों में रामनवमी के अवसर पर धार्मिक उत्साह के साथ सामाजिक सौहार्द का सुंदर दृश्य भी देखने को मिला। मालदा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रामनवमी की शोभायात्रा का स्वागत करते हुए श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की और उन्हें जल और लड्डू वितरित किए। कोलकाता में भी रामनवमी की भव्य शोभा यात्रा दोपहर के समय निकाली जिसमें भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी शामिल हुई। उन्होंने पुलिस पर रामनवमी आयोजकों को धमकाने और पूजा में खलल डालने का आरोप लगाया।