नई दिल्ली, 23 जुलाई। संसद के मानसून सत्र में विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट के भीतर दोपहर 02 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई थी। राज्यसभा में न ही शून्यकाल चल पाया न ही प्रश्नकाल चल पाया।

राज्यसभा के उपसभापति ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि आज नियम 267 के तहत 25 नोटिस प्राप्त हुए हैं। इन नोटिस पर बिहार में चल रहे मतदाता सूची में विशेष पुनरीक्षण के मामले में चर्चा कराने की मांग को अस्वीकार कर दिया। जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।

उपसभापति हरिवंश ने सदस्यों से आग्रह किया कि राज्यसभा में एमडीएमके पार्टी के नेता वाइको कल राज्यसभा में अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। इनको महत्वपूर्ण मुद्दे पर बोलने दें। वाइको ने हंगामे के बीच श्रीलंका की नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों की गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया।

उसके बाद उपसभापति हरिवंश ने कार्यवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया। सदन की कार्यवाही दोबारा 12 बजे शुरू हुई लेकिन हंगामे के कारण इसे फिर 02 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।