जयपुर 28 अक्टूबर। राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने आचार संहिता लगने के बाद 19वें दिन तक कुल 200 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध सामग्री जब्त करली है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव में 60 दिन में 65 करोड़ की जब्ती हुई थी ।
इस बार प्रतिदिन औसतन 11 करोड़ की जब्ती हो रही है।
राजस्थान पुलिस उड़न दस्तों, नाकाबन्दियों और विशेष टीमों के सहयोग से कार्रवाई कर रही है और विधानसभा चुनावों को धनबल के दुरूपयोग से प्रभावित करने की मंशा रखने वाले तत्वों के कुत्सित मंसूबों को नेस्तनाबूत करने को कटिबद्ध है।