उदयपुर, 04 नवम्बर। उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने उदयपुर के पूर्व विधायक व मौजूदा असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को चुनौती दी कि वे अपने कार्यकाल के विकास के कार्य जनता के समक्ष रखें।
फतह स्कूल के सामने स्थित बालाजी मंदिर से नामांकन रैली के साथ पहुंचे। नामांकन दाखिल करने से पहले देहलीगेट पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगा था कि महामहिम उनके सामने खड़े होंगे। उनकी इच्छा भी है। वल्लभ ने कहा कि अब भी समय है, आ सकते हैं। गौरव वल्लभ ने कहा कि इस बार कोई भी हो, उदयपुर से कांग्रेस ऐसा परिणाम देगी कि भाजपा दिल्ली तक हिल जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी उनसे डिबेट करने से बच रहे हैं। जो डिबेट नहीं कर सकते वे उदयपुर का नेतृत्व क्या करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उदयपुर में 20 सालों में सबसे धीमी गति से विकास हुआ। इतने सालों से आयड़ को वेनिस करने की बात पर भाजपा के प्रतिनिधि चिल्लाते रहे, हालत क्या है यह आज भी देख सकते हैं।
नामांकन दाखिल करने के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास, शहर जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, सुरेश श्रीमाली आदि साथ रहे।