जयपुर, 08 दिसम्बर। दौसा जिला मुख्यालय पर 6 साल की मासूम से दरिंदगी का मामला सामने आया है। घटनाक्रम बीती रात सैथल रोड़ स्थित एक होटल का है, जहां नाबालिग अपने परिजनों के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। तबीयत बिगड़ने पर नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। पीड़िता का जेके लोन अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजनों ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार अलवर जिले का एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए दौसा के होटल परिसर में स्थित मैरिज गार्डन में आया था। रेप की घटना गुरुवार रात उस वक्त की है, जब होटल के पास स्थित मैरिज गार्डन में शादी समारोह चल रहा था, परिजन समारोह में व्यस्त थे, इसी दौरान आरोपित ने दरिंदगी को अंजाम दिया। समारोह खत्म होने के बाद परिजनों ने बच्ची को तलाश किया तो वह गार्डन में नहीं मिली। काफी देर बाद वह होटल में बदहवास अवस्था में मिली, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

दौसा जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. शिवराम मीणा ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे बच्ची को इमरजेंसी यूनिट में इलाज के लिए लाया गया था। जहां नाइट शिफ्ट के डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया। ब्लडिंग ज्यादा होने के कारण उसे जयपुर रैफर किया गया। घटनाक्रम की सूचना के बाद जयपुर रेंज आईजी उमेश दत्ता व एसपी वंदिता राणा ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

मामले को लेकर दौसा एसपी वंदिता राणा ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया है। बोर्ड की निगरानी में जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्ची की हालत स्थिर है। आरोपित की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, साथ ही कई अन्य अलग-अलग टीमें जांच में जुटी हैं। आरोपित जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होगा।