
रांची, 21 जुलाई । कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि 25 जुलाई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ओबीसी विभाग की ओर से भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में झारखंड से भी सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। कमलेश सोमवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन और मंत्रियों के बारे में भ्रामक समाचार प्रचारित प्रसारित करने की कोशिश की जा रही है।
कमलेश ने कहा कि जनहित के मुद्दों को उठाना सरकार से नाराजगी नहीं बल्कि जनता की आवाज है।
कमलेश ने कहा कि विगत दिनों ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के पुत्र कृष अंसारी, विधायक राजेश कच्छप को लेकर विधायिका और कार्यपालिका के बीच भ्रांतियां फैलाने की कोशिश की गई।
वहीं उन्होंने एचईसी की जमीन के मामले में कहा कि इस मामले में सरकार कार्रवाई करेगी।
महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट है और एक मजबूत गठबंधन के साथ हम सरकार चला रहे हैं। गठबंधन का नेतृत्व युवा मुख्यमंत्री कर रहे हैं। कैबिनेट पूरी तरह जनहित की कार्य योजनाओं को धरातल पर उतारने में लगी है। इसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। मौके पर उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के 83 वें जन्मदिवस पर प्रदेश कांग्रेस की ओर से बधाई दी।
मौके पर कांग्रेस कमेटी के सचिव सह झारखंड प्रभारी डॉ सीरीबेला प्रसाद, विधायक राजेश कच्छप, हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक सहित अन्य मौजूद थे।