
कोलकाता, 01 अक्टूबर । दुर्गा पूजा के अंतिम चरण में बारिश लोगों की खुशियों पर पानी फेर सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को नवमी के दिन दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। कोलकाता समेत तटवर्ती इलाकों में तेज़ हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई है।
आज कोलकाता में दिनभर रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। शाम और रात में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने पंडाल घूमने वालों को छाता साथ रखने की सलाह दी है। दशमी और एकादशी पर भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। हालांकि, शनिवार से मौसम में सुधार शुरू होगा, जबकि रविवार को कार्निवाल के दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दशमी के दिन हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं। एकादशी पर भी बांकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम बर्धमान और मुर्शिदाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तटवर्ती इलाकों में हवाओं की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
उत्तर बंगाल में भी नवमी से बारिश का दौर तेज़ होगा। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, मालदा और दोनों दिनाजपुर जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी।
मध्य बंगोपसागर में बने निम्न दबाव के कारण समुद्र में ऊंची लहरें उठने की आशंका है। मौसम विभाग ने एक से चार अक्टूबर तक मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी है।








