
कोलकाता, 31 अगस्त । शरद ऋतु के आगमन के साथ ही बंगाल का मौसम लगातार करवट ले रहा है। एक ओर नीले आसमान में धूप की खिलखिलाहट है, तो दूसरी ओर अचानक बौछारें लोगों को चौंका रही हैं। मौसमी अक्षरेखा इस समय ओडिशा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली है और इसका सीधा असर राज्य के मौसम पर पड़ रहा है। इसी कारण आने वाले दिनों में बारिश और बढ़ सकती है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार को दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई हिस्सों में बिखरी हुई बौछारें पड़ सकती हैं।
सोमवार को बारिश कुछ कम होगी, लेकिन उमस और गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है। मंगलवार से मौसमी अक्षरेखा दक्षिण बंगाल के और करीब आएगी। इसके चलते कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दोनों 24 परगना, दोनों मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, नदिया और पूर्व बर्दवान जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। बुधवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
उत्तर बंगाल में शुक्रवार तक बिखरी हुई बारिश का दौर चलता रहेगा। रविवार को अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। हालांकि दार्जिलिंग, कालिम्पोंग और कूचबिहार जिलों में बारिश अपेक्षाकृत कम होगी।
कोलकाता में रविवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आर्द्रता 70 से 94 प्रतिशत तक पहुंची है और भारी बारिश की संभावना कम है लेकिन उमस और नमी लोगों को परेशान कर सकती है ।