
कोलकाता,28 जुलाई । बंगाल में फिर से भारी बारिश शुरू हो गई है, जो अगले कई दिनों तक चलने वाली है। दक्षिण बंगाल के कोलकाता समेत आठ जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जबकि उत्तर बंगाल में 31 जुलाई से बारिश तेज होगी। कोलकाता का न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
मध्यप्रदेश से लेकर उत्तर-पूर्व बांग्लादेश तक बने निम्नचाप और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है जिससे बंगाल के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में गुरुवार तक लगातार बारिश होगी और गरज-चमक के साथ हवाएं भी चलेंगी।
हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना पूर्व और पश्चिम बर्धमान बीरभूम, मुर्शिदाबाद, और नदिया जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कोलकाता में सोमवार से बुधवार तक तेज बारिश होगी और हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। समुद्र में भी तेज हवाएं चल रही हैं जिससे मछुआरों को सोमवार रात तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
वही उत्तर बंगाल की बात करें तो उत्तर बंगाल में सोमवार को कालिम्पोंग मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में बारिश हो रही है जबकि मंगलवार को दार्जिलिंग जलपाईगुड़ी और उत्तर दिनाजपुर में बारिश का अनुमान है। गुरुवार से उत्तर बंगाल के पांच जिलों में बारिश और तेज हो जाएगी जो सप्ताहांत तक जारी रह सकती है।
मौसम विभाग ने झारखंड सिक्किम ओडिशा और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी आने वाले दिनों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। बंगाल में भारी बारिश के कारण जलजमाव बिजली गिरने और यातायात बाधित होने की आशंका है इसलिए लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने की अपील की गई है।