हजारीबाग, 20 अगस्त । जिले के रांची-पटना मार्ग के फोर लेन के पास कई होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड़ मामले में एसपी अंजनी अंजन ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि 17 होटल संचालकों को हिरासत में लिया गया है।

साथ ही 16 रजिस्टर, एक लैपटॉप, 19 मोबाइल, पांच डीबीआर, 41 हजार पांच सौ डायरी, एक स्विफ्ट डिजायर कार, 43 पीस कंडोम बरामद किया गया। वहीं एक लड़का 1120 रुपये में एक कमरा बुक किया था। एसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए होटल संचालको में अजय कुमार, धीरज कुमार, शिशु कुमार, नवीन कुमार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार, अंशु कुमार, युवराज कुमार मेहता, अजित कुमार गुप्ता, शुभम कुमार, बबलू कुमार, जयंत मांझी, रामदेव कुमार महतो, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, संजय कुमार शामिल है।

वहीं छापेमारी दल में डीएसपी अमित आनन्द, विद्यावती ओहदार, विनोद कुमार, साजिद रजा, अमित कुमार, विंध्यवासिनी सिन्हा, शाहिना परवीन, किरण कच्छप सहित कई जवान शामिल थे।

एसपी ने यह भी कहा कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग के फोर लेन के पास देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने एक टीम गठित कर होटलों में छापेमारी की। जहां छह होटलों में रंगे हाथ युवक-युवतियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। होटलों की बात की जाए तो होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक, होटल रेस्टोरेंट वर्णिका में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। इसके बाद कार्रवाई शुरू की गई और आरोपिताें को पकड़ने में सफलता मिली है।