
कोडरमा, 20 जुलाई । कोडरमा जिले में खुले आम बस स्टैंड में चुंगी के नाम मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। इस बाबत बताया जाता है कि जिले के कोडरमा थाना अंतर्गत दिबोर मेघातरी बस स्टैंड में वहां के गुर्गों के जरिये रात में मालवाहक, बड़े वाहनों और बाहरी निजी वाहनों से रात के अंधेरे में चुंगी के रूप में सरकार की ओर से निर्धारित दर से कई गुना अवैध रूप से वसूली की जा रही थी। इसका वीडियो पटना से लौट रहे झुमरीतिलैया के संजीव कुमार ने बनाया। इसे देख जान मारने की नियत से मारपीट और मोबाइल तोड़ने तथा उनकी पत्नी का सोने का चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया गया।
इस बाबत पत्रकार संजीव कुमार ने कोडरमा थाना में आवेदन देकर कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ सीतामढ़ी से लौट रहे थे तभी देखा कि अवैध रूप से दिबोर मेघातरी बस स्टैंड के पास वाहनों की जाम लगा था और बस स्टैंड में कार्यरत लोगों के जरिये मालवाहक ट्रकों सहित दूसरे अन्य वाहनों से नियम विरुद्ध चुंगी की वसूली जबरदस्ती लिए जा रहे थे । इसके बाद उक्त घटना की विडियो क्लिप तैयार की जा रही थी तब बस स्टैंड में कार्यरत 10-15 की संख्या में लोगों ने जान मारने की नियत से मारपीट करते हुए मोबाइल फोन को तोड़ दिया। थाना में दिए आवेदन के बाद कोडरमा पुलिस ने (कांड संख्या 131/ 25) दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त जगह पर छापेमारी की।
इस दौरान वीरेंद्र प्रसाद , सुबोध कुमार , सूरज कुमार , सतीश कुमार , अविनाश कुमार, सिकंदर रजवार, मंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। कोडरमा थाना प्रभारी विकास कुमार पासवान ने बताया कि थाना में दिए आवेदन के बाद पुलिस ने कार्रवाई की । इसमें सात लोगों को पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि झारखण्ड – बिहार के बॉर्डर पर संचालित घातरी बस स्टैंड में मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली मामले में पुलिस ने दो महीना के अंदर तीसरी बार छापेमारी की। इसके पहले भी की गई छापेमारी में सात लोगों को पकड़ा गया था।