नई दिल्ली, 14 अगस्त । कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जान को खतरा बताने वाले उनके वकील मिलिंद डी पवार ने जग हंसाई के बाद आज काेर्ट से अपना बयान वापस ले लेंगे। पुणे की कोर्ट में वीर सावरकर पर टिप्पणी को लेकर चल रहे आपराधिक मानहानि मामले में पवार ने राहुल गांधी की जान को खतरा बताते हुए एक याचिका (परसिस) दाखिल की थी।

इस मामले के तूल पकड़ने के बाद अब खुद वकील ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बयान उन्होंने राहुल गांधी से बिना किसी निर्देश और सलाह के दाखिल किया था। राहुल गांधी ने इस परसिस को लेकर नाराजगी जताई और इसकी सामग्री से साफ असहमति जताई है। मिलिंद पवार ने अपने बयान में कहा कि वे इस परसिस को गुरुवार को औपचारिक रूप से वापस लेने लेंगे।

उल्लेखनीय है कि वीर सावरकर पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुणे में आपराधिक मानहानि का मामला चल रहा है। इसी सिलसिले में बुधवार को पुणे की विशेष सांसद-विधायक अदालत ने राहुल गांधी के वकील द्वारा दायर एक याचिका को रिकॉर्ड पर लिया, जिसमें राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई गई थी।