रायबरेली, 15 जुलाई । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचेंगे। राहुल गांधी शाम को फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से ऊंचाहार एनटीपीसी जाएंगे। यहां उनका रात्रि प्रवास होगा। राहुल गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने बताया कि दूसरे दिन 17 जुलाई को राहुल गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रम हैं। वह तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। तिवारी ने बताया कि ऊंचाहार विधानसभा के अंतर्गत बाबूगंज में 17 जुलाई को राहुल गांधी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ भी संवाद करेंगे। उसके बाद रायबरेली शहर में प्रजापति समाज के साथ संवाद करेंगे। बाद में वे सताव ब्लॉक इलाके में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके बाद वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी का यह छठा दौरा है। इसके पहले वह अप्रैल माह में रायबरेली आये थे। प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर राहुल गांधी के इस दौरे को अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी पंचायत चुनाव से पहले स्थानीय स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।