
भागलपुर, 23 अगस्त । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित महागठबंधन नेताओं के वोटर अधिकार यात्रा का सातवें दिन शनिवार को तेतरी नवगछिया से शुभारंभ हुआ।
मकनपुर चौक पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने राजद कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत और अभिनंदन किया। वहीं यात्रा में चल रहे तेजस्वी यादव और राहुल गांधी सहित महागठबंधन के नेताओं ने हजारों की संख्या में मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा को स्वतः स्फूर्त लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व रहा। वोटर अधिकार यात्रा अब जन आंदोलन का रूप धारण कर लिया है।
बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम के नेतृत्व में भारी संख्या में महिलाओं ने यात्रा में भाग लेकर तेजस्वी यादव और राहुल गांधी का नारा बुलंद कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव, जिला प्रभारी चंदन चौधरी, कोशी स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी नितेश कुमार यादव, पार्टी के महासचिव शैलेश कुमार, जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, प्रधान महासचिव संजय मंडल सहित हजारों की संख्या में पुलिस जिला नवगछिया के आम अवाम थे।