नई दिल्ली, 05 अगस्त। रायबरेली से सांसद और लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी साेमवार काे अपने निवास पर दिल्ली के रेलवे स्टेशनाें के कुलियाें से मिले। इस दाैरान कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी माैजूद रहीं। सांसद ने कुलियाें की समस्याएं सुनीं। उन्हें बताया गया कि रेलवे स्टेशनाें पर बैटरीवाली गाड़ी चलाने से उनका राेजी-राेजगार खत्म हाे गया है। पहले की तरह सरकारी सहायता नहीं मिल रही है, इसलिए उनकी परेशानी बढ़ गई है।

इस दाैरान कुली माेहम्मद करीम अकरामी ने उन्हें बताया कि दिल्ली के रेलवे स्टेशनाें पर देशभर के कुली काम करते हैं। 2008 के दाैरान रेल मंत्री रहे लालू यादव के कार्यकाल के दाैरान कुलियाें काे समूह डी का दर्जा मिला था, जिससे उनकाे सरकारी सहयता मिलती थी। इससे उनका घर चलता था। इस बार भी उन्हाेंने इसी समूह डी का दर्जा पाने के लिए राहुल गांधी से गुहार लगाई है। कुलियाें ने उम्मीद जताई कि राहुल गांधी उनकी बात केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे। पिछले साल राहुल गांधी कुलियाें से मिलने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन गए थे।