अस्पताल के विकास में सहयोग का आश्वासन
ओंकार समाचार
कोलकाता, 19 मार्च । इमामी ग्रुप के चेयरमैन राधेश्याम गोयनका ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के उन्नयन और विकास में मदद देने का आश्वासन दिया है।
उद्योगपति एवं समाज सेवी राधेश्याम गोयनका गोयनका ने मंगलावार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने अस्पताल के सभी वार्डों इमरजेंसी वार्ड, आउट डोर और दंत चिकित्सा विभाग का दौरा किया। गोयनका ने अस्पताल में उपलब्ध सेवाओं और अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की। गोयनका ने अस्पताल के विकास के संबंध में कई सुझाव दिए। उन्होंने भविष्य में मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के साथ मिलकर कई तरह के सेवा कार्य करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर राधेश्याम गोयनका ने अपनी पुरानी स्मृतियों को साझा किया । गोयनका ने बताया कि उन्होंने 1966 में यहां एक ऑपरेशन करवाया था। उस समय उनका ऑपरेशन डा बी मुखर्जी ने किया था।
इस दौरान आमरी अस्पताल की दंत रोग विशेषज्ञ डा मून उनके साथ थी। उन्होंने दंत चिकित्सा विभाग में नवीनीकरण से संबंधित कई सुझाव दिए।
मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी के प्रधान सचिव प्रह्लाद राय गोयनका ने राधेश्याम गोयनका को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और उन्हें अस्पताल की गतिविधायों और अस्पताल में चल चल रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। गोयनका ने मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल की ओर से लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविरों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर डा मून, डा अर्पिता, संगीता अग्रवाल, गुलू अग्रवाल, ओम प्रकाश मिश्रा, प्रदीप शर्मा, अजय दिवाकर आदि मौजूद थे।