हुगली, 01 अगस्त । हुगली की सांसद रचना बनर्जी ने गुरुवार को पांडुआ अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। हुगली से सांसद चुने जाने के बाद रचना बनर्जी विभिन्न अस्पतालों का औचक दौरा कर रही हैं। गुरुवार को रचना पांडुआ अस्पताल पहुंचीं और भीड़ देखकर बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि मरीज के परिवार के लिए टिकट की व्यवस्था की जानी चाहिए। जितनी अधिक भीड़ होगी, उतने अधिक जूते पहने जाएंगे, उतनी अधिक गंदगी होगी। इसलिए आगंतुकों की संख्या कम की जानी चाहिए। गेट पर सुरक्षा लगाई जानी चाहिए। मैं एक महीने बाद फिर आऊंगी।
पांडुआ ग्रामीण अस्पताल के दौरे के दौरान उनके साथ स्थानीय तृणमूल नेतृत्व भी था। रचना बनर्जी ने अस्पताल का दौरा किया और डॉक्टर मणिशंकर मुखर्जी से कहा कि यह बड़ा अस्पताल गंदा है। लोग यहां इलाज के लिए आते हैं। बीमार होने के लिए नहीं। एक आम आदमी के रूप में, आपको इसे साफ रखने की जरूरत है।
सांसद ने पांडुआ ब्लॉक तृणमूल के पूर्व अध्यक्ष संजय घोष को इस पूरे मामले को देखने का जिम्मा सौंपा।