test कैनिंग में नहर से अधजला शव बरामद परिवार पर उठे सवाल – OnkarSamachar

कैनिंग, 04 सितंबर।

दक्षिण 24 परगना के कैनिंग थानांतर्गत बैकुंठपुर इलाके में बुधवार देर रात एक नहर से महिला का अधजला शव मिला। मृतका की पहचान शीतला सरदार (59) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने शव को नहर में तैरते देखा और पुलिस को सूचना दी। कैनिंग थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शीतला सरदार लंबे समय से बीमार थीं और बुधवार को उनका निधन हो गया। परिजनों ने शव को बैकुंठपुर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले गए लेकिन तेज बारिश के कारण चिता की आग बुझ गई और शव अधजला रह गया। आरोप है कि इसके बाद मृतका के परिवारजन अधजले शव को पास की नहर में फेंककर वहां से चले गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। मृतका के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।