नई दिल्ली, 18 फ़रवरी । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार को कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी का भारत की राजकीय यात्रा पर स्वागत किया। अमीर शेख तमीम बिन हमद को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।”

उल्लेखनीय है कि कतर के अमीर भारत की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को नई दिल्ली पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया था।