– अपने गीतों के माध्यम से महिलाओं के बारे में गलत टिप्पणी करने का आरोप

चंडीगढ़, 07 अगस्त । पंजाब महिला आयोग ने बालीवुड सिंगर एवं पंजाबी कलाकार यो-यो हनी सिंह तथा करण औजला को नोटिस जारी किया है। दोनों कलाकारों पर अपने गीतों के माध्यम से महिलाओं के बारे में गलत टिप्पणी करने का आरोप है। महिला आयोग ने इस संबंध में पंजाब पुलिस महानिदेशक को भी पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा है।

महिला आयोग की चेयरपर्सन ने गुरुवार को राज्य पुलिस महानिदेशक को लिखे गए दो अलग-अलग पत्रों में कार्रवाई करते हुए 11 अगस्त की सुबह आयोग को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं। पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने डीजीपी को लिखे पहले पत्र में कहा है कि यो यो हनी सिंह का गाना ‘मिलेनियर’ सोशल मीडिया पर चल रहा है। गाने में उन्होंने महिलाओं के प्रति बहुत ही आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।

दूसरे पत्र में आयोग ने करन औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ का जिक्र किया है। आयोग ने कहा कि इसमें भी महिलाओं के लिए गलत शब्दावली का प्रयोग हुआ है, जो पूरी तरह से एतराज योग्य है।

आयोग ने अपने पत्र में डीजीपी को आदेश दिया है कि चंडीगढ़ स्थित पंजाब पुलिस के एक अधिकारी को इस संबंध में कानून अनुसार जांच व कार्रवाई करने के आदेश जारी किए जाएं। इस संबंध में दोनों सिंगरों पर क्या कार्रवाई की गई, उसकी रिपोर्ट 11 अगस्त को सुबह 11 बजे उनके दफ्तर में पेश की जाए।

मीडिया से बातचीत में महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने कहा कि महिलाओं के प्रति इनकी भाषा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसलिए मैंने दोनों को तलब किया है। इन गानों को बैन करवाया जाएगा। सिंगर समाज की आवाज होते हैं। एक तरफ यह कहते है कि इन्हें अपनी मां से बहुत प्यार है। दूसरी तरफ यह गानों में मां की गालियां निकाल रहे हैं। पता चला है कि दोनों ही सिंगर विदेश में हैं, लेकिन इनको बुलाया गया है।