जालंधर, 22 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी के  प्रयास को विफल कर दिया गया।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि प्रतिबंधित वस्तुओं की एक खेप की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने तरनतारन के गांव मस्तगढ़ के बाहरी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने खेतों से तीन पैकेट हेरोइन (कुल वजन – लगभग 2.916 किलोग्राम) और एक ड्रोन बैटरी (5935 एमएएच) बरामद की गई।

इसी प्रकार बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने  फ़िरोज़पुर जिले में एक ड्रोन भी बरामद किया। प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की रात लगभग सवा दो बजे  बीएसएफ के जवानों ने गांव सांके के पास ड्रोन को रोका।

उन्होने बताया कि रविवार सुबह पंजाब पुलिस के साथ सीमा बाड़ के पीछे तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान, दोपहर लगभग 12:45 बजे, सैनिकों ने राव के हितार गांव के पास पड़ने वाले क्षेत्र में एक खेत से टूटी हालत में एक ड्रोन बरामद किया। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (असेंबल) है।