
चंडीगढ़, 25 जुलाई। पंजाब की फिरोजपुर पुलिस ने सीमा पार से हो रही ड्रग तस्करी के माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को 15 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि फिरोजपुर जिला पुलिस ने थाना घल खुर्द के एरिया से ड्रग तस्कर रमेश कुमार उर्फ मेछी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 15 किलो हेरोइन बरामद की है। डीजीपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसके पुराने लिंक को खंगाल जा रहा है, क्योंकि उसके सीमा पार तस्करों के साथ संबंध होने की आंशका है। गिरफ्तार किया गया आरोपित पंजाब व अन्य स्थानों पर ड्रग्स सप्लाई के नेटवर्क का अहम किरदार हो सकता है।