जालंधर, 19 अक्टूबर। सीमा सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान तरनतारन जिले के मस्तगड़ गांव से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया है।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों ने गांव मस्तगढ़ के पास ड्रोन की गतिविधि को रोकने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह पंजाब पुलिस के साथ सीमा बाड़ के पास तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुबह लगभग 10:45 बजे, बीएसएफ के जवानों ने गांव मस्तगढ़ के पास पड़ने वाले क्षेत्र में एक खेत से टूटी हुई हालत में एक क्वाडकॉप्टर मॉडल – डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके, मेड इन चाइना ड्रोन बरामद किया।