
पंजाब के कई शहरों में फिर से हुआ ब्लैक आउट
सुबह चार बजे धमाकों की आवाज से उठे अमृतसर वासी
चंडीगढ़, 11 मई । भारत व पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोके जाने के बावजूद शनिवार की रात पंजाब के पठानकोट व अमृतसर में धमाकों की आवाजें सुनाई दी। इसके चलते पंजाब सरकार द्वारा शनिवार की शाम ब्लैक आउट का निर्णय वापस लिए जाने के बाद पंजाब के करीब आधा दर्जन शहरों में रात के समय दोबारा ब्लैक आउट करना पड़ा। अमृतसर व पठानकोट में तो खतरे के सायरन भी बजाए गए। रविवार की सुबह राज्य में हालात सामान्य बने हुुए हैं।
अभी तक कहीं भी ड्रोन हमले की सूचना नहीं मिली है। पाकिस्तान की तरफ से पंजाब में तीन दिन के अंदर 12 जिलों में हमले हो चुके हैं। ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य ठिकानों से लेकर रिहायशी क्षेत्रों तक को निशाना बनाया। मगर, आर्मी के एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया।
पठानकोट में शनिवार की रात करीब दस बजे धमाकों की आवाजें सुनाई देने के बाद यहां ब्लैक आउट कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पठानकोट के माधोपुर एरिया के पास तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। रात भर पुलिस तथा सेना के वाहन गश्त पर रहे। ब्लैक आउट के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्रों में जिन लोगों ने बत्ती जलाई हुई थी, पुलिस ने उसे जाकर बंद करवाया। रविवार सुबह पांच बजे प्रशासन की तरफ से बिजली चालू की गई ।
अमृतसर में भी बीती रात धमाकों की आवाज सुनाई देने के बाद ब्लैक आउट किया गया। यहां रविवार को तड़के करीब चार बजे भी धमाकों की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने के मैसेज फ्लैश किए। जिला उपायुक्त साक्षी साहनी ने बताया कि सुबह 5.20 मिनट पर बिजली चालू कर दी गई है। सीमावर्ती जिला होने के कारण हम रेड अलर्ट में हैं। सभी को अलर्ट रहना होगा। फिलहाल हालात सामान्य बने हुए हैं। जिले में अभी तक कहीं से कोई ड्रोन व मिसाइल आदि गिरने की सूचना नहीं आई है। पंजाब के फिरोजपुर, जालंधर तथा मुक्तसर साहिब में शनिवार की रात हालात सामान्य बने रहे। यहां से किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है।