रांची, 4 जुलाई। आदिवासी छात्र संघ के नामकुम प्रखंड अध्यक्ष निशांत तिर्की के नेतृत्व में ग्राम टांगरटोली में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम गाँव में सड़क सुविधा के अभाव और उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी गंभीर समस्याओं को साझा किया।

ग्रामवासियों ने बताया कि गाँव में सड़क नहीं होने के कारण उन्हें प्रतिदिन 4 से 5 किलोमीटर तक पहाड़ी रास्तों पर चढ़कर मुख्य सड़क तक पहुँचना पड़ता है। यह स्थिति विशेष रूप से स्वास्थ्य आपातकालीन परिस्थितियों में अत्यंत संकटपूर्ण हो जाती है, क्योंकि एम्बुलेंस जैसी आवश्यक सेवाएँ गाँव तक नहीं पहुँच पातीं।

इस मुद्दे पर ग्रामीणों के साथ गंभीर चर्चा की गई। इस अवसर पर खिजरी विधायक प्रतिनिधि सतीश पड़ा, पूर्व जिला परिषद सदस्य कल्याण हीरो, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ समय पर और आसानी से मिल सके।

कार्यक्रम में निशांत तिर्की, अनिकेत तिर्की, विष्णु कुमार, आदित्य केरकेट्टा, बिपिन मुंडा, कुनाल महतो, अजय गाड़ी, जीनित खलखो, कार्लोस बिहा, प्रभु टोप्पो, शर्मेंदर सिंह बिनझिया एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।