कोलकाता, 03 दिसंबर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में कोलकाता में सनातनी सभा आयोजित करने की अनुमति दी गई है। यह सभा गुरुवार को रानी रासमणि एवेन्यू पर आयोजित होगी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने मंगलवार को इस सभा को शर्तों के साथ अनुमति दी।
सभा का आयोजन ‘खोला हवा’ नामक संगठन द्वारा किया जा रहा है, जिसे भाजपा नेता स्वप्न दासगुप्ता का करीबी बताया जा रहा है। हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचने की शर्त रखी है।न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि अगर शर्तों का उल्लंघन हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पड़ोसी देश बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद वहां के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं। हाल ही में चटगांव के न्यू मार्केट क्षेत्र में राष्ट्रीय ध्वज पर भगवा झंडा लगाने के आरोप में सनातन जागरण मंच के प्रवक्ता चिन्मयकृष्ण ब्रह्मचारी और इस्कॉन मंदिर के प्रमुख लीला राज दास ब्रह्मचारी के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया। इस घटना के बाद चिन्मयकृष्ण को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में हिंदू समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया, जिसकी गूंज अब भारत तक पहुंच गई है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बांग्लादेश से रोहिंग्या भारत में घुसपैठ कर रहे हैं। हमारे पास सभी जानकारी है और इसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा जाएगा। रानी रासमणि रोड पर सनातनियों की सभा होगी और यह हिंदू समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।