
खूंटी, 13 नवंबर । झारखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गुरुवार को जिला प्रशासन खूंटी द्वारा “नो योर टूरिस्ट प्लेस” थीम पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी आर. रॉनिटा ने बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, खूंटी से किया। उन्होंने आवासीय बालक हॉकी सेंटर एवं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बालिका हॉकी सेंटर की प्रशिक्षु खिलाड़ियों को डोम्बारी बुरु, पंचघाघ एवं लतरातू डैम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त आर. रॉनिटा एवं पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के नेतृत्व में जिला प्रशासन के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक डोम्बारी बुरु की ट्रेकिंग की।
सर्वप्रथम सभी ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके अमर बलिदान को नमन किया। इसके बाद डोम्बारी बुरु की पहाड़ियों में ट्रेकिंग की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग देखने को मिला। उपायुक्त ने कहा कि खूंटी जिला प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक धरोहरों से परिपूर्ण है। ऐसे आयोजनों से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोग अपने सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत से और अधिक जुड़ेंगे।
कार्यक्रम में डोम्बारी बुरु का ऐतिहासिक महत्व भी बताया गया। यही वह स्थल है जहाँ भगवान बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों ने 1899-1900 के उलगुलान आंदोलन के दौरान ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया था। सैकड़ों आदिवासी वीरों ने यहाँ शहादत दी थी, जो जनजातीय अस्मिता और बलिदान का प्रतीक है।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक, जिला खेल एवं पर्यटन पदाधिकारी राजेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता कोमल कुमारी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।






