नई दिल्ली, 24 अक्टूबर । केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो. मजहर आसिफ को जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई), नई दिल्ली का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।

भारत सरकार की उप सचिव श्रेया भारद्वाज ने गुरुवार को जेएमआई के रजिस्ट्रार को एक पत्र के माध्यम से इस संबंध में सूचित किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि राष्ट्रपति और जेएमआई की विजिटर ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 के प्रावधानों द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रोफेसर मजहर आसिफ को जामिया मिल्लिया इस्लामिया का नया कुलपति नियुक्त किया है।

प्रो. आसिफ की नियुक्ति कुलपति का कार्यभार संभालने के बाद अगले पांच साल अथवा 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, के लिए होगी।

प्रो. आसिफ वर्तमान में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ लैंग्वेज में संकाय सदस्य हैं।

पत्र में कहा गया है कि जेएमआई के कुलपति के रूप में प्रोफेसर मजहर आसिफ की सेवाओं की शर्तें और नियम वही होंगे, जो जेएमआई के अधिनियम, क़ानून और अध्यादेशों में निर्धारित हैं।

उल्लेखनीय है कि 12 नवंबर, 2023 को नजमा अख्तर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से कुलपति का पद रिक्त था। ऐसे में प्रो. मोहम्मद शकील इस साल 22 मई जेएमआई के कार्यवाहक कुलपति के रूप में कार्यरत थे।