
वेवफार्म शेपिंग और एमआइएमओ सिस्टम में किया है महत्वपूर्ण शोध, अनुभवी शिक्षाविद् और प्रशासक
वाराणसी, 31 जुलाई । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. चतुर्वेदी आईआईटी कानपुर में प्रोफेसर हैं और वे बीएचयू के 29वें कुलपति होंगे। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) प्रभावी होगी।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में प्राे अजीत कुमार चतुर्वेदी काे नया कुलपति नियुक्त करने के संबंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से बीएचयू के रजिस्ट्रार को संबोधित एक आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है। प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी एक अनुभवी शिक्षाविद् और प्रशासक हैं। वे पूर्व में आईआईटी रुड़की के निदेशक रह चुके हैं, साथ ही आईआईटी कानपुर में डीन और उप निदेशक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। उनके शैक्षणिक योगदान विशेष रूप से वेवफार्म शेपिंग, सीक्वेंस डिजाइन और एमआइएमओ सिस्टम के क्षेत्र में उल्लेखनीय रहे हैं।
बीएचयू से है पुराना नाता
प्रो. चतुर्वेदी वर्ष 1994 से 1996 के दौरान आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर रहे चुके हैं। इस पूर्व अनुभव का लाभ उन्हें बीएचयू के कुलपति के रूप में अपने कार्यकाल में निश्चित रूप से मिलेगा। प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने वर्ष 1995 में पीएचडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर, वर्ष 1988 में एम टेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आइआइटी कानपुर, 1986 में बी टेक, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी कानपुर से किया है। प्रोफेसर चतुर्वेदी को आईएनएसए टीचर्स अवार्ड, आईआईटी कानपुर का विशिष्ट शिक्षक पुरस्कार और सिंगापुर के नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी का टैन चिन तुआन फैलोशिप प्राप्त हुआ है। वे टेलीकॉम स्टैंडर्ड्स डेवलपमेंट सोसाइटी ऑफ इंडिया के संस्थापक सदस्य भी हैं।