
रांची, 9 अगस्त । औद्योगिक नगरी जमशेदपुर की गरिमा के अनुरूप अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने की पहल शुरू हो गयी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के नागरिकों को सुगम और आरामदेह परिवहन संसाधन उपलब्ध कराने के संकल्प के तहत यह प्रक्रिया शुरू की है। मानगो डिमना चौक के पास आइएसबीटी लगभग 13 एकड़ मे बनेगा।
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने हेम (हाईब्रिड एन्युइटी मोड) पर आइएसबीटी बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति दे दी है। साथ ही प्रस्ताव की प्रशासनिक स्वीकृति के लिए मंत्री के समक्ष उपस्थापित किया जा रहा है। इससे पूर्व मंत्री ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार को उच्च गुणवत्ता युक्त आइएसबीटी बनवाने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रधान सचिव कुमार ने जुडको को इसके क्रियान्वयन की जवाबदेही सौंपी है।
कर्नाटक की आइडेक एजेंसी ने खाका तैयार किया है। उन्होंने हेम मोड पर तैयार हो रहे डीपीआर को जल्द प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। इसी परिसर के निकट जलसंसाधन विभाग का क्षेत्रीय कार्यालय और गोदाम बनेगा। इसकी लागत एक अरब 45 करोड़ 24 लाख रुपये आयेगी।
आइएसबीटी कि खासियत
-टर्मिनल बिल्डिंग -पांच तल्ला, दो बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन तल्ला भवन
_ कामर्शियल बिल्डिंग – एक बेसमेंट , ग्राउंड फ्लोर प्लस तीन तल्ला भवन
-आइडियल पार्किंग – 50
_ एलिगेटिंग बस वे – 23
_ जल संसाधन विभाग का कार्यालय
-गोदाम – दो
_ जेनरेटर, ट्रांसफार्मर
-बाहरी सड़क आवासीय कालोनी तक
-टर्मिनल का आंतरिक रोड
-एसटीपी, डब्ल्यूटीपी, ईटीपी
-कार पार्किंग 300, बाइक पार्किंग 350
-झारखंडी कला संबंधित पेंटिंग्स
-हेक्सागोनल प्लाजा
_फेस्डडिजाइन
-आइएसबीटी के संसाधन
ग्राउंड फ्लोर- बस वे 23, टिकट काउंटर 18, क्लाक रूम, लाजेस्टिक सेंटर, पब्लिक शौचालय, रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट, दुकान 46, एंकर शाप
फर्स्ट फ्लोर – एसी वेटिंग हाल 80 पैसेंजर, पैसेंजर डोरमेट्री 120 बेड, चालक डोरमेट्री 60 बेड,फूड कोर्ट, एंकर शाप, सुरक्षा आफिस, ट्रेवल एडमिन आफिस, शौचालय एवं आफिस स्पेस होंगे।