सिलीगुड़ी, 20 अगस्त। उच्च माध्यमिक के नतीजे घोषित हो गए है, लेकिन कॉलेज दाखिले में समस्या पैदा हो रही है। भाजपा विधायक शंकर घोष ने बुधवार को सिलीगुड़ी में एक पोस्टर लगाकर इस पर सवाल उठाए। पोस्टर पर लिखा है, “मैं फिर से कब क्लास जाऊंगा? मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री कृपया जवाब दें।”

छात्रों की शिक्षा का भविष्य क्या होगा? इस पर सवाल उठाते हुए शंकर घोष ने बुधवार को मीडिया के सामने कहा, “उच्च माध्यमिक के नतीजे कुछ महीने पहले ही घोषित हो गए थे। लेकिन छात्रों को अभी तक सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने का मौका नहीं मिला है। उन्हें निजी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते है। वहीं, संयुक्त प्रवेश परीक्षा के नतीजे अभी तक प्रकाशित नहीं हुए है। मुझे नहीं पता कि छात्रों को कैंपस इंटरव्यू का मौका कब मिलेगा। उनके भविष्य के बारे में सोचकर डर लगता है।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मेडिकल और बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) में दाखिले के मामले में भी ऐसी ही समस्या पैदा हुई है। राज्य की जनता से अनुरोध करता हूं कि छात्रों के बारे में सोचें और सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करे। इस दुर्दशा के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री जिम्मेदार है। शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु स्वयं एक शिक्षा प्रेमी, नाटककार और प्रोफेसर है, फिर भी वे मुख्यमंत्री से यह नहीं पूछ पा रहे हैं कि जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रवेश हो रहा है, बाकी क्षेत्रों में क्या समस्या है? क्या राज्य के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब देंगे और छात्र कब कक्षाओं में जाएंगे? अगर वे जवाब नहीं देते है तो मैं एक बड़ा आंदोलन शुरू करूंगा।