भोपाल,6 नवंबर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर कहा कि श्रीमती वाड्रा मध्यप्रदेश आकर झूठ की दुकान सजाती हैं।
चौहान ने सिंगरौली जिले के देवसर, रीवा जिले के त्योंथर, सेमरिया, रीवा, गुढ़, मैहर जिले के अमरपाटन और भोपाल की दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सहित 7 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीमती वाड्रा के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा मध्यप्रदेश आकर झूठ की दुकान सजाती हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रीमती वाड्रा से कई सवाल पूछे । उन्होंने श्रीमती वाड्रा से सवाल पूछते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता स्व-सहायता समूह की बहनों से कह रहें हैं कि अगर तुम भाजपा को सपोर्ट करोगे तो तुम्हारे घर में चूल्हा नहीं जलने देंगे। तुम्हारे बच्चे भूखे मर जाएंगे, क्या कांग्रेस की यही सोच है कि गरीबों के बच्चे भूखे मर जाएं। इस तरह की भाषा का प्रयोग आपकी पार्टी के नेता कर रहे हैं आपको जवाब देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वादाखिलाफी की किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। बैगा, भारिया, सहरिया बहनों के पैसे क्यों बंद किए। बेटियों की शादी तो करवा दी, लेकिन पैसे क्यों नहीं दिए। बेटा-बेटियों के लैपटॉप क्यों छीन लिए। बुजुर्गों की तीर्थ दर्शन योजना क्यों बंद कर दी, इसका जवाब श्रीमती वाड्रा को देना चाहिए।
चौहान ने जनसभा के दौरान लाड़ली बहनों से संवाद करते हुए कहा कि हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खातों में खुशियों की किस्त आती है, लेकिन इस बार 10 तारीख को धनतेरस का त्यौहार है, इसलिए 7 तारीख को ही लाड़ली बहना योजना का बहनों के खातों में पैसा डालेंगे। जिससे बहनें धनतेरस पर खूब खरीदारी कर सकें।