
नई दिल्ली, 03 सितंबर। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने केरल के वायनाड में नए सरकारी मेडिकल कालेज को मंजूरी दे दी है, जिस पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे एक सपने के साकार होने जैसा बताया।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इसका श्रेय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देते हुए कहा कि यह वायनाड के लाखों लोगों की प्रार्थना, राहुल गांधी के निरंतर प्रयास का फल है। उन्होंने इसे स्वागत योग्य कदम बताते हुए कहा कि उनकी गुहार सुनने और वायनाड के नागरिकों के लिए सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवा की दिशा में कदम उठाने के लिए सभी का धन्यवाद। उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार इस मेडिकल कॉलेज को बनाने में तेजी लाने का प्रयास करेगी और इसे जल्दी चालू करवाएगी।
कांग्रेस सांसद ने सभी से वायनाड के लोगों की विकास और प्रगति के लिए काम करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों को बधाई जो इस क्षण का बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने मंगलवार को केरल के वायनाड और कासरगोड जिलों में दो नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी थी।