पूर्वी सिंहभूम, 9 मई । सुंदरनगर स्थित लिटिल हार्ट स्कूल में 10वीं कक्षा के छात्र मयंक कुमार के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। छात्र पर  बाल बढ़े होने और फीस जमा न होने के कारण स्कूल प्रिंसिपल की ओर से जानलेवा हमला किए जाने का आरोप है।

घटना शुक्रवार सुबह की है, जब लिटिल हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल संदीप चटर्जी ने छात्र मयंक कुमार को बाल बढ़े होने और फीस लंबित रहने पर गला दबाकर और जमीन पर पटक कर पीटना शुरू कर दिया।

छात्र बार-बार बेसुध होता रहा, लेकिन मारपीट बेरहमी से जारी रही। मयंक को गंभीर हालत में खासमहल स्थित सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके गले, गाल और सिर पर चोट के निशान पाए गए।

इस घटना के बाद छात्र के अभिभावक को स्कूल द्वारा सूचना दी गई। जब मयंक के पिता स्कूल पहुंचे, तो प्रिंसिपल ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया। इसके बाद अभिभावकों ने सुंदरनगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

सुंदरनगर थाने के सब इंस्पेक्टर मानीक कुमार ने बताया घटना को लेकर छात्र के अभिभावक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। यह केस कांड संख्या 16/2025 के तहत दर्ज है और मामले की जांच की जा रही है।