कानपुर, 04 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवारों के लिए शनिवार को रोड शो करने पहुंचे। रोड शो शुरु करने से पहले प्रधानमंत्री ने गुमटी गुरुद्वारे पर मत्था टेक आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह करीब 1200 मीटर के रोड शो के लिए आगे बढ़े। इस दौरान जनता का हर्षोल्लास देखते ही बन रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने कार्यकाल में दूसरी बार चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने शनिवार को कानपुर पहुंचे। सबसे पहले एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क मार्ग से गुमटी गुरुद्वारा पहुंचे, जहां पर मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और करीब 10 मिनट तक गुरुद्वारा के प्रधान हरजीत सिंह, मीतू सागरी, बिल्ला जी, गुरविंदर सिंह छावड़ा आदि सिख धर्मावलियों के साथ बिताए। यहां से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरु हुआ और कानपुर की जनता उनको हाथों हाथ ले रही है। भौकाल एकदम टाइट है, मोदी का परिवार, अबकी बार चार सौ पार, मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की गारंटी है और देखो-देखो कौन आया विश्वगुरु आया-विश्वगुरु आया जैसे नारों से आकाश गुंजायमान रहा। गुमटी से लेकर खोवा मंडी तक करीब 1200 मीटर तक प्रधानमंत्री का रोड शो होना है। रोड शो में प्रशासन की ओर से 32 ब्लॉक बनाये गये हैं जहां पर साधु संत से लेकर हर वर्ग व धर्म के लोग मौजूद हैं।