कोलकाता, 10 मार्च । तृणमूल कांग्रेस की जन गर्जन सभा के मंच से बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में आपने बंगाल को कितना पैसा दिया है ?
अभिषेक बनर्जी का आरोप है कि बंगाल को पीएम आवास योजना, 100 दिन का काम सहित कई केंद्रीय योजनाओं से वंचित किया जा रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आरोप को सीधे तौर पर खारिज करते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं के भ्रष्टाचार के कारण केंद्रीय योजना का पैसा लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
अभिषेक ने रविवार को जनगर्जन सभा के मंच से कहा, ”देश के प्रधानमंत्री दो दिन पहले आये और कहा कि उन्होंने तीन साल में 42 हजार करोड़ दिये हैं। मैं आपके सामने एक पत्र लाना चाहता हूं। बंगाल को पैसा नहीं देने के विरोध में यह पत्र 14 दिसंबर 2022 को राज्यसरकार ने केंद्र को भेजा था। डेढ़ साल हो गया। यदि केंद्र यह साबित कर सके कि उसने आवास के लिए राशि का भुगतान किया है, तो मैं फिर से राजनीति के क्षेत्र में कदम नहीं रखूंगा।
तृणमूल महासचिव अभिषेक ने कहा कि प्रधानमंत्री बंगाल में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा भ्रष्ट नेता आपकी बगल में बैठा है। अभिषेक ने आरोप लगाया कि केंद्र ने बंगाल को भूख से मारने की कोशिश की है।