नई दिल्ली, 20 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 23 से 26 जुलाई के बीच यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की यात्रा पर जाएंगे। यह जानकारी विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी दी है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत के दोनों मित्र देशों के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 23 और 24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम की यात्रा पर रहेंगे। यह उनका ब्रिटेन का चौथा दौरा होगा। नरेन्द्र मोदी यूके के प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर के आमंत्रण पर जा रहे हैं। इस दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच व्यापार, रक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित कई अहम विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे। बयान में बताया गया कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच ‘कम्प्रिहेन्सिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप’ (सीएसपी) की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दूसरे चरण में 25 से 26 जुलाई को मालदीव जाएंगे। यह दौरा मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जु के निमंत्रण पर हो रहा है। डॉ. मुइज्जु के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी भी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा होगी। प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रपति मुइज्जु से द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे और ‘इंडिया-मालदीव जॉइंट विजन फॉर कॉम्प्रिहेन्सिव इकोनॉमिक एंड मेरीटाइम सिक्योरिटी पार्टनरशिप’ की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। यह विजन अक्टूबर 2024 में राष्ट्रपति मुइज्जु की भारत यात्रा के दौरान तय हुआ था।

बताया गया कि मालदीव भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति और ‘विजन महासागर’ में विशेष स्थान रखता है। प्रधानमंत्री की यह यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।