
पटना, 14 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 22 अगस्त काे बिहार आयेंगे। वे बिहार के गयाजी जिले के बोधगया में मगध विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री लगभग 1,675 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार आगमन की जानकारी देते हुए हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नीतीश सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री संतोष सुमन ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा गयाजी के विकास को नई गति देगी। उन्होंने बताया कि हम पार्टी के हजारों कार्यकर्ता स्वागत और सभा की सफलता की तैयारियों में जुट गए हैं। गयाजी का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व होने के कारण इसके विकास को एनडीए सरकार की ‘विरासत और विकास’ की सोच का अहम हिस्सा बताया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन और एनडीए के नेता जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। भाजपा नेताओं के अनुसार, सभा स्थल पर 80×40 फीट का भव्य मंच तैयार हो रहा है। साथ ही लोगों के बैठने की भी व्यवस्था की जा रही है। पार्टी का दावा है कि पीएम की रैली में करीब 3 लाख लोग जुटेंगे।
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी लगातार राज्य का दौरा कर परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। बीते 18 जुलाई को उन्होंने मोतिहारी में 7,200 करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत की थी और चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले वे सीवान, रोहतास, पटना, मधुबनी समेत कई जिलों में भी कार्यक्रम कर चुके हैं। चुनावी साल में लगभग हर महीने उनका बिहार दौरा हो रहा है।