मुंबई, 30 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को मुंबई आएंगे और भारतीय रिजर्व बैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के मुंबई दौरे को लेकर प्रशासकीय तैयारी की जा रही है।

जानकारी के अनुसार भारतीय रिज़र्व बैंक 1 अप्रैल 2024 को अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस मौके पर मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आट्र्स (एनसीपीए) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्धाटन प्रधानमंत्री मोदी करने वाले हैं। इस अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस सहित रिजर्व बैंके अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा गैरराजनीतिक बताया जा रहा है।