नई दिल्ली, 05 जून । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आज लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान शुरू किया। उन्होंने इसकी शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में पौधरोपण कर की।

प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न करीब 10ः45 बजे बुद्ध जयंती पार्क पहुंचे और पौधरोपण कर इस अभियान की शुरुआत की। केंद्रीय पर्यावरणमंत्री भूपेंद्र यादव और दिल्ली के उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना भी उनके साथ मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास है कि लोग इस अभियान से जुड़ें और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने में सहयोग करें। उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 05 जून को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी। इस साल इस दिवस का ध्येय वाक्य ”भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा सहनशीलता” है।