नई दिल्ली, 15 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोहा में कतर के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल के क्षेत्रीय विकास पर भी चर्चा की। साथ ही शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

इसके बाद, प्रधानमंत्री ने कतर के प्रधानमंत्री द्वारा उनके सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया। प्रधानमंत्री कल कतर की आधिकारिक यात्रा पर दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। उन्होंने पहली बार जून, 2016 में कतर का दौरा किया था। प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर विदेश राज्यमंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने स्वागत किया। आज प्रधानमंत्री कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।