ओखा, 25 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार सुबह ओखा और बेट द्वारका को जोड़ने वाले सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। सुबह बेट द्वारका मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने के बाद सुबह 8.25 बजे सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया।

प्रधानमंत्री यहां से द्वारका तक रोड शो करने के बाद द्वारका में जगत मंदिर पहुंचेंगे। यहां द्वारकाधीश का दर्शन करने के बाद दिन के 12.30 बजे सभा को संबोधित करेंगे। इसी स्थल से प्रधानमंत्री देवभूमि द्वारका, जामनगर और पोरबंदर जिले के 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक के 11 विकास प्रकल्पों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस ओखा-बेट द्वारका ब्रिज के लिए 7 अक्टूबर 2017 को भूमिपूजन किया था, रविवार को उस सुदर्शन सेतु का लोकार्पण किया। ब्रिज से उन्होंने समुद्र का नजारा देखा और नावों पर सवार लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। करीब 978.93 करोड़ की लागत से 2320 मीटर लंबे ब्रिज के बनने से ओखा और बेट द्वारका जाने का मार्ग सरल हो जाएगा। अभी तक श्रद्धालु द्वारकाधीश के निवास स्थान बेट द्वारका जाने के लिए नाव का सहारा लेते हैं। इस ब्रिज पर सरपट गाड़ियों के दौड़ने से जहां लोगों का समय बचेगा वहीं, समुद्र के खतरों से भी लोगों का बचाव होगा। बोट के जरिए लोगों को ओखा से बेट द्वारका जाने के लिए 30 से 40 मिनट का समय लगता था, जो अब 5 से 10 मिनट हो जाएगा। फोर लेन यह ब्रिज 900 मीटर लाँग सेंट्रल केबल मॉडयूल आधारित है।

द्वारका में करेंगे सभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 फरवरी को द्वारका में आम सभा को संबोधित करेंगे। यहां से वे जामनगर, देवभूमि द्वारका तथा पोरबंदर जिलों में 4153 करोड़ रुपये मूल्य की 11 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इन तीनों जिलों को शामिल कर लेने वाले विकास कार्यों में सड़क एवं भवन, शहरी विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय, रेलवे तथा ऊर्जा एवं पेट्रो रसायन विभाग की 11 परियोजनाएं शामिल हैं।