
अमृत भारत एक्सप्रेस और नई फास्ट मेमू ट्रेन को दिखायी हरी झंडी
गयाजी, 22 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के गयाजी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से राज्य को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन ट्रेनों में गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (13697/13698) और कोडरमा से वैशाली के बीच दौड़ने वाली नई फास्ट मेमू ट्रेन (03626) शामिल हैं।गया से दिल्ली के बीच फिलहाल महाबोधि एक्सप्रेस ही एक प्रमुख ट्रेन है। नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने से गया और आसपास के जिलों के लोगों को सीधी और तेज रेल सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है और इसके शुरू होने से मगध क्षेत्र और दिल्ली के बीच का सफर और अधिक आरामदायक हो जाएगा। रेलवे बोर्ड के अनुसार, यह ट्रेन गया से हर रविवार और गुरुवार को तथा दिल्ली से हर सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। गयाजी से यह शाम 4:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 8:55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दिल्ली से यह दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 5:45 बजे गया पहुंचेगी।अमृत भारत एक्सप्रेस के प्रमुख ठहरावों में अनुग्रह नारायण रोड, देहरी-ऑन-सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज (सुबेदारगंज), कानपुर (गोविंदपुरी), टुंडला, गाजियाबाद और दिल्ली शामिल हैं। दिल्ली से गयाजी आने वाली ट्रेन भी इन्हीं स्टेशनों पर रुकेगी। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन को अमृत भारत रेक से बनाया गया है जिसमें बेहतर रोशनी, मोबाइल चार्जिंग प्वॉइंट, आरामदायक सीटें और साफ-सुथरे कोच उपलब्ध कराए गए हैं।दूसरी बड़ी सौगात कोडरमा और वैशाली के बीच नई फास्ट मेमू ट्रेन (03626) की शुरुआत है। अभी तक गया से वैशाली तक सीधी ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं थी। यात्रियों को वैशाली जाने के लिए पहले पटना जाना पड़ता था और फिर वहां से ट्रेन बदलकर यात्रा करनी होती थी। इस नई सेवा से यात्रियों को सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) चलाई जाएगी। कोडरमा से यह ट्रेन रात 9:25 बजे चलेगी और गुरपा, गया, नालंदा, राजगीर, बख्तियारपुर, पटना, राजेंद्र नगर, पटलिपुत्र, हाजीपुर और सोनपुर होते हुए सुबह वैशाली पहुंचेगी। वापसी में भी यही ट्रेन रात को वैशाली से चलेगी और अगली सुबह कोडरमा पहुंचा देगी।यह फास्ट मेमू ट्रेन कुल 14 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी जिनमें हाजीपुर, सोनपुर, पटना, राजेंद्र नगर, पटलिपुत्र, फतुहा, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, नालंदा, राजगीर, इमलैया, गया, गुरपा और कोडरमा शामिल हैं। यह ट्रेन विशेष रूप से दैनिक यात्रियों, छात्रों और व्यापारियों के लिए फायदेमंद साबित होगी। धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नालंदा और राजगीर जैसे स्थल और शैक्षणिक केंद्र अब झारखंड से सीधे तौर पर जुड़ जाएंगे।प्रधानमंत्री ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, उनमें बक्सर में 6,880 करोड़ रुपये की लागत से बनी 660 मेगावाट की बिजली परियोजना, लगभग 1,900 करोड़ रुपये से निर्मित एनएच-31 के बख्तियारपुर-मोकामा खंड का चार लेन में अपग्रेडेशन, मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन और लगभग 1,260 करोड़ रुपये की लागत वाली शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं शामिल हैं।कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजग के नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लोगों को लगातार राहत देने का काम कर रही है। वर्ष 2018 में हर घर तक बिजली पहुंचाई गई थी और अब अगस्त से 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना लागू की गई है। नीतीश ने कहा कि इससे आम लोगों को सीधी राहत मिलेगी और राज्य की जनता को और सशक्त बनाने का काम होगा।———–