नई दिल्ली, 27 मई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री मोदी एक्स पर लिखा, “विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हमारे भारतीय पैरा-एथलीटों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से मैं प्रसन्न हूं। केवल सात वर्षों में 34वें से 6वें स्थान पर पहुंचकर, उन्होंने 2024 चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रभावशाली 17 पदक हासिल किए हैं!”
उन्होंने कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए हमारे असाधारण एथलीटों और पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करने वाले सभी लोगों को बधाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका समर्पण और दृढ़ता वास्तव में प्रेरणादायक है, जो दुनिया को दिखाती है कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से क्या हासिल किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय दल ने जापान के कोबे में संपन्न विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में अपना अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल छह स्वर्ण पदक, पांच रजत पदक और छह कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते हैं। भारत के लिए पिछला रिकॉर्ड पेरिस में 2023 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 पदकों का था, जिसमें तीन स्वर्ण शामिल थे।