नई दिल्ली, 27 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार व मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के निदेशक और मानद अध्यक्ष ओसामु सुजुकी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ओसामु सुजुकी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें एक्स पर साझा करते हुए एक पोस्ट में लिखा, “मैं सुजुकी के साथ अपनी कई मुलाकातों की यादें संजोकर रखता हूं और उनके व्यावहारिक और विनम्र दृष्टिकोण की दिल से प्रशंसा करता हूं। उन्होंने कड़ी मेहनत, बारीकियों पर सावधानीपूर्वक ध्यान और गुणवत्ता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का उदाहरण पेश करते हुए उदाहरण पेश किया। उनके परिवार, सहकर्मियों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना।”

उल्लेखनीय है कि ओसामु सुजुकी का 25 दिसंबर को घातक लिम्फोमा से निधन हो गया था। उनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। वह 94 वर्ष के थे। ओसामु सुजुकी ने चार दशकों से अधिक समय तक जापान की सुजुकी मोटर का नेतृत्व किया।