नयी दिल्ली 23 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चीन के हांगझोउ में हो रहे एशियाई पैरा खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर श्रृंखलाबद्ध पोस्ट के जरिए एशियाई पैरा खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के पदक जीतने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

उन्होंने ने चीन के हांगझोउ में आयोजित एशियाई पैरा खेल 2022 में पुरुषों की 60 कि.ग्रा. जे1 जूडो स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर कपिल परमार को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया,“एशियाई पैरा खेलों में जूडो में पुरुषों की 60 कि.ग्रा. जे1 में रजत पदक जीतने पर कपिल परमार को बधाई। मैट पर उनकी दृढ़ता और कौशल देखने लायक है। उन्हें भविष्य में लगातार सफलता और ढेर सारे सम्मान मिलने की शुभकामनाएँ!”

उन्होंने एक अन्य एक्स पर पोस्ट में लिखा, “तायक्वोंडो – महिलाओं की के44 -47कि.ग्रा. स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर अरुणा को बधाई। उनके समर्पण और कौशल ने वास्तव में देश को गौरवान्वित किया है। भविष्य की और भी कई उपलब्धियाँ आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं!”

प्रधानमंत्री ने एक्स श्रृंखला में पोस्ट किया, “मिश्रित 50 मीटर राइफल एसएच1 स्पर्धा में अविश्वसनीय रजत पदक जीतने पर रुद्रांश खंडेलवाल को हार्दिक बधाई। उनका समर्पण और कौशल वास्तव में सराहनीय है, जो उभरते हुए एथलीटों के लिए एक मानक स्थापित कर रहा है। भारत उनकी उपलब्धि पर गर्व से झूम रहा है।”

श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, “एशियाई पैरा खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर रामपाल को बधाई। रामपाल ऊंचे लक्ष्य रखें और ढेर सारी सफलताएं हासिल करें।’ भारत उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि से खुश है।”

उन्होंने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, “पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में प्रतिष्ठित स्वर्ण पदक जीतने पर निशाद कुमार को हार्दिक बधाई। उन्होंने दृढ़ संकल्प और अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन किया। पूरा देश इस ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न बड़े गर्व और खुशी के साथ मना रहा है।”

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट किया, “एशियाई पैरा खेलों में क्लब थ्रो (एफ 51) में रजत पदक जीतने पर धरमबीर पर गर्व है। यह सचमुच एक प्रेरणादायक उपलब्धि है। उनके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

उन्होंने एक अन्य एक्स पर पोस्ट में कहा, “एशियाई पैरा खेलों में क्लब थ्रो (एफ51) में प्रभावशाली कांस्य पदक जीतने पर अमित सरोहा को बधाई। उनके समर्पण और अथक परिश्रम ने देश को बेहद गौरान्वित किया है। वह अपने असाधारण कौशल और खेल भावना से लोगों को प्रेरित करते रहें।”