
नई दिल्ली, 26 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत के अतिरिक्त टैरिफ का नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाने का असर आज घरेलू शेयर बाजार में भी शुरुआती कारोबार के दौरान साफ-साफ नजर आ रहा है। पहले घंटे के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लगातार दबाव में कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बाजार खुलने के तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की गिरावट और बढ़ती चली गई। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत और निफ्टी 0.74 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और टीसीएस के शेयर 1.34 प्रतिशत से लेकर 0.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर सन फार्मास्युटिकल्स, श्रीराम फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, टाटा स्टील और जियो फाइनेंशियल के शेयर 2.69 प्रतिशत से लेकर 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,504 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 468 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 2,036 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 3 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 27 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 9 शेयर हरे निशान में और 41 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 258.52 अंक की कमजोरी के साथ 81,377.39 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में तेज गिरावट आ गई। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश भी की। इसके बावजूद बिकवाली के दबाव के आगे उनकी कोई भी कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 580.29 अंक की गिरावट के साथ 81,055.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 68.25 अंक फिसल कर 24,899.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली शुरू हो जाने की वजह से पहले आधे घंटे के कारोबार में ही ये सूचकांक लुढ़क कर 24,755.60 अंक के स्तर तक आ गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 185.75 अंक टूट कर 24,782 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ 81,635.91 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 97.65 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,967.75 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।